Lok Sabha Elections 2019: तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट पर 185 प्रत्याशियों की वजह से बैलेट पेपर से वोट डाले जाने की खबर पर चुनाव आयोग ने स्थिति साफ की है. चुनाव आयोग ने साफ किया कि उनके पास M3 लेवल की भी ईवीएम भी मौजूद है जिसमें एक साथ 24 बैलट यूनिट को जोड़ा जा सकता है यानी कुल 384 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया जा सकता है. भले ही स्थानीय आरओ ने कहा था कि उनके पास अभी M2 लेवल की ही ईवीएम मौजूद हैं पर आयोग अभी इस पर विचार कर रहा है. ज़रूरत पड़ने पर M3 लेवल की ईवीएम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लिहाजा ये जरूरी नहीं कि निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे.

खबर आई थी कि तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट ऐसी सीट है जहां बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे. इसकी मुख्य वजह प्रत्याशियों का अधिक होना है. निजामाबाद लोकसभा सीट पर 185 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में ईवीएम में इतने उम्मीदवारों के नामों और फोटो को जगह नहीं दी जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अब चुनाव आयोग ने स्थिति साफ कर दी है.

निजामाबाद सीट को वीवाईपी सीटों में गिना जाता है. यहां से तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने मधु याशकी गौड़ और बीजेपी ने धर्मपुरी अरविंद को टिकट दिया है.

इतने उम्मीदवार कैसे?
केंद्र और राज्य सरकार से नाराज 178 किसानों ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. किसानों का कहना है कि हल्दी और लाल ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च थी. लेकिन किसी भी किसान ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया.

ध्यान रहे कि एक ईवीएम मशीन में केवल 16 नामों की जगह होती है. इवीएम कंट्रोल यूनिट से जुड़ा होता होता है और कंट्रोल यूनिट में चार ईवीएम को जोड़ा जा सकता है. ऐसे में अगर एक क्षेत्र में 64 उम्मीदवार हैं तो वोटिंग ईवीएम से करवाया जा सकता है. तेलंगाना की 17 सभी लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 17 सीटों पर कुल 443 उम्मीदवार हैं. सूबे में कांग्रेस, बीजेपी और टीआरएस के बीच मुकाबला है.